साहित्य चक्र

02 January 2024

नये साल के नये हिसाब




आओ... नए साल पर कुछ हिसाब -किताब कर ले ।
 जिंदगी ने लम्हा -लम्हा कितना घटाव दिया।
 उस सब का जोड़ कर ले ।
 जो दर्द कई गुना बढ़ते ही गए।
 आओ... चंद उम्मीदों से उन्हें भाग कर ले ।।
आओ नए साल पर कुछ हिसाब -किताब कर ले ।

जिंदगी बड़ी तेजी से निकल जाती है ।
जबकि लगता है यह गुजराती ही नहीं  है।
इसी बात पर फिर से वहीं बात कर ले।
 घूम -घाम कर,  फिर से उसी घेरे में घूमती है जिंदगी।
हम खड़े किसी त्रिकोण में जिंदगी को, 
फिर से नई उम्मीद से वर्गाकार कर ले ।
आओ नए साल पर कुछ हिसाब -किताब कर ले ।

जो लोग....कहते है।
यह करेंगे... वह करेंगे रेजोल्यूशन तो एक भुलावा  है ।
जबकि हम भी जानते हैं ।
पिछले बीते हुए  तमाम सालों में कौन -सा खंबा उखाड़ डाला है।
आओ फिर भी  ...फिर से एक नई उम्मीद कर ले ।
आओ नए साल पर कुछ हिसाब -किताब कर ले ।

पिछले सालों की बजाय इस साल कुछ नया होगा।
 इसी बात पर पुराने साल को नए साल के स्वागत में विलय कर ले।
 जमा-घटाव तो चलते ही रहेंगे।
अपनी हिम्मत से हर हार को जीत में बदलने का ऐलान कर ले।


                                                         - प्रीति शर्मा 'असीम'


No comments:

Post a Comment