ये अपनी जनता की आँखों का तारा है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
ऐ बहनों सुनती हो बदलाव आएगा ,
अच्छे दिन आएँगे दुःख दूर जायेगा।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मोदी जी के भेष में भगवान हमारा है,
ये अपनी जनता की आँखों का तारा है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
पूरे होंगे अब तो अरमान हम सब के,
इच्छा पूरी करनी है जो रह गई दबके।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
लगता है अब हमको नजदीक किनारा है,
ये अपनी जनता की आँखो का तारा है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
सपने देखने का अब हक़ है हम सब को,
आई है खुशहाली ये मान लो अब तो।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मुश्किल से चमका है भाग्य हमारा है,
ये अपनी जनता की आँखों का तारा है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
पूरे भारत को अब विश्वास है इन पर,
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ये नारा हर घर,
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मोदी ज़ी लहर ने हमको उभारा है,
ये अपनी जनता की आँखों का तारा है।
🌹सुमन जांगड़ा🌹
No comments:
Post a Comment