*सुमन जांगड़ा* |
दुनिया में पहचान है पापा,
होठों की मुस्कान है पापा,
किस्मत से मिलते है सबको,
हम बच्चों की जान है पापा।
🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈
बच्चों की खुशी की खातिर,
खतरों से लड़ जाते है,
बच्चों की ख़ुशी में पापा,
खुद बच्चा बन जाते है।
🎈🎈🎈🎈🎈🎈
जीवन में वरदान है पापा,
एक बेहतर इंसान है पापा,
ये दुनियां कुछ भी समझे ,
पर मेरे भगवान है पापा।
🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈
🌿 suman jangra hansi🌿
💖 Love you
papa💖
No comments:
Post a Comment