सुमन जांगड़ा |
एक मछली यू ही तङप कर मर गई,
और ये खबर दूर दूर तक घर कर गई।
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
न कोई कारण ना कोई बहाना था,
ये रहस्य सभी के लिए अनजाना था।
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
तभी किसी ने यह माना था,
मछली की मौत केवल जल न बचा पाना था।
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
जाने कहाँ की रीत है, करें कोई और भरे कोई,
न्याय नहीं अन्याय है यह दोषी जिए निर्दोष मरे।
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
हे मानव तेरी एक गलती से हो गया सब वीरान,
तेरा यह रुप देखकर मैं भी हूँ हैरान।
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
एक वक्त ऐसा आएगा सब तबाह हो जाएगा,
मछली की तरह इन्सान तू प्यासा ही मर जाएगा।
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
आखों से भी तेरे अन्गारे बरसेंगें,
वो दिन दूर नहीं जब हम बून्द बून्द को तरसेगें।
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
पानी का महत्व तुझे तब नजर आएगा,
जब आने वाली पीढीयों में संकट बन जाएगा।
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
इसलिए बात मान अभी से कदर कर ले,
पानी को बचा कर जिन्दगी खुशनुमा करले।
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
जीवन हमारा फूलों सा महकाएं,
जल बचाएं कल बचाएं।
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
*सुमन जांगड़ा*
No comments:
Post a Comment