गरज गरज के मेघा आए
उमड़ घुमड़ के दौड़े दौड़े
जमकर बरसे रोज़ रोज़ ये
बिजली कौंधी गरज गरज कर
मेघा बरसे दिन रात जमके
पर्वत नदियां गांव शहर अब
पानी से डूबे घर बाग बगीचे
चिड़िया रोई ज़ार ज़ार खूब
पशुओं को रास न आई
बरखा रानी जमकर आई
बहा ले गई गांव मोहल्ले
खेत खलियान गौशाले डूबे
भयभीत पड़े है गांव गली अब
हाथ उठाके जन जन अब
प्रभु बंद करो अब ये सब
प्रभु हंसे पर लोग न समझे
विकास हुआ तो विनाश भी होगा
करनी किसकी भरनी किसकी
- सुमन डोभाल काला
No comments:
Post a Comment