सम्पूर्ण जीवन का आप पूर्ण विराम है
मोक्ष आपको मिले बस यही अरमान है
माया मोह का हर बंधन तोड़कर
आप चले गए सबको क्यूँ छोड़कर
चले जाने से आपके जीवन हैरान है
मोक्ष आपको मिले बस यही अरमान है
देखो आप किस कदर सब खामोश है
जाने से आपके किसी को न होश है
बिना आपके लगे जीवन हुआ वीरान है
मोक्ष आपको मिले बस यही अरमान है
ऐसा लगता है कि अब धूप ढल गयी
पलकें है गीली ज़िन्दगी फिसल गयी
भुलाये नहीं भूलते अब मन परेशान है
मोक्ष आपको मिले बस यही अरमान है
मातृभूमि के हित जीवन पूर्ण किया
मुश्किलों से मज़बूत आपने प्रण किया
आशीर्वचनों का आपके हम पर एहसान है
मोक्ष आपको मिले बस यही अरमान है
कल्पना भदौरिया "स्वप्निल"
No comments:
Post a Comment