बचपन से देख रही हूँ
जिस शख्स को मैं
आज उसकी शख्सियत को लिख रही हूँ
गुस्ताख़ी माँफ करना खुदा
मैं खुदा को लिख रही हूं
जो खरीद खुशियों का पिटारा मेरे लिए
खुद तमाम दर्दों को सहता है
रख मुझे शीतल छांव में
जो खुद तपती धूप में खटता है
हां, मैं आज
उस शख्सियत को लिख रही हूँ
गुस्ताख़ी माँफ करना खुदा
मैं खुदा को लिख रही हूँ
जो मेरी एक सिसक पर,
अपनी हजारों रहमत अदा करता है
जो बेवजह रूठ जाऊं कभी मैं
तो पूरी कायनात को मेरे सजदे में रखता है
आज उस शख्सियत को लिख रही हूँ
गुस्ताख़ी माँफ करना खुदा
मैं खुदा को लिख रही हूँ
जिसके होने भर से शोहरत रहती है,जिंदगी में मेरी
जिसकी ख़िदमत करने भर से रहमों करम बरसती हैं
उस मौला की मुझ पे
हांं मैं आज
उस अजीज शख्सियत को लिख रही हूँ
गुस्ताख़ी माफ करना खुदा
मैं खुदा को लिख रही हूँ
जिंदगी के मुक़ामो का ज्ञान दिया जिसने
असफलता से सफलता को बुनने का जज्बा दिया जिसने
सोती आँखों में खुली आँखों के ख़्वाब भरे जिसने
बंद मुट्ठी को ताकत बनाना सिखाया जिसने
हां मैं,आज
उसी शख्सियत को लिख रही हूँ
गुस्ताख़ी माफ करना खुदा
मैं खुदा को लिख रही हूँ
प्रिया कुमारी
No comments:
Post a Comment