★ गरीबी ★
गरीब हूँ मैं एक गरीब
इसका मुझको अफ्सोस नही ।
अफ्सोस मुझे इस बात का
मुझको समझते लोग नही ।।
भूख से मैं तड़पता हूँ
बस पानी से पेट भरता हूँ ।
बाहर निकल कर घर से मैं
मेहनत मजदूरी करता हूँ ।।
जहाँ भी मैं चला जाता हूँ
मन मे खिन्न ले आता हूँ ।
कोई नही है मेरे करीब
सब जगह दुत्कारा जाता हूँ ।।
बच्चे भूख से तड़प रहे है
खाना नही उनके नसीबी में ।
मिल जाये कोई जादू की छड़ी
अब जिंदगी कट रही गरीबी में ।।
आगे तीतर ना पीछे तीतर
कचरे में ही मेरा बिस्तर ।
गरीबी ही मेरा जीवन है
नही है कोई मेरा स्तर ।।
आना कभी इस गरीब की
कोठी पे दिल दिखाऊंगा ।
तीतर बितर देखोगे फिर भी
दिल पर अपने बिठाऊंगा ।।
ऐसा क्या गुनाह किया मैंने
गरीबी में पैदा होकर ।
इंसान को ही नही समझे
तुम खुद ही इंसान होकर ।।
✍️ रोशन पैकरा 'मयारू'
No comments:
Post a Comment