कारगिल विजय
"""""""'''''''''''''"""""""""""""""""""
सब याद करो उन वीरों को
कारगिल विजय में प्राण गंवाई
याद करो उन शहीदों को
जिन्होंने भारत की आन बचाई
याद करो उन माताओं को
जिन्होंने अपने लाल को खोई
याद करो उन बहनों को
हर रक्षाबंधन पर रोई
याद करो उन देवियों को
जिन्होंने अपनी सुहाग लुटाई
खून बहा कर सीमाओं पर
हम सबको अमन चैन दिलाई
अपने प्राणों को न्योंछावर कर
भारत माँ की मान बढ़ाई
सरहद पर मर मिटने वाले
रण बांकुरों की अमर कहानी बन पाई
शहीद होकर इन वीरों ने
हम सबको सम्मान दिलाई
जीतकर जय हिन्द की सेना ने
दुनिया को अपनी ताकत दिखलाई
- सूर्यदीप कुशवाहा
No comments:
Post a Comment