साहित्य चक्र

15 July 2022

पत्रकार सुधीर चौधरी कौन है ?


सुधीर चौधरी जी का जन्म 7 जून 1974 को हरियाणा के पलवल क्षेत्र में हुआ था। इनकी पत्नी का नाम नीति चौधरी है और इनका एक बेटा है। दिल्ली विश्वविद्यालय से इन्होंने कला से स्नातक की पढ़ाई करने के लिए दाखिला लिया था। पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के लिए नई दिल्ली स्थित जनसंचार संस्थान में दाखिला लिया। सन 1993 में ज़ी न्यूज़ में बतौर पत्रकार के रूप में इन्होंने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत की। सुधीर चौधरी ने सिविल सर्विस की तैयार कर परीक्षा भी दी मगर वह इस परीक्षा को पास नहीं कर पाए।






सन 2001 में घटित भारतीय संसद हमले और कारगिल युद्ध सहित इन्होंने कई महत्वपूर्ण समाचार कवर किये हैं। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के बीच हुई इस्लामाबाद की बैठक को भी इन्होंने कवर किया था। ‌सन 2003 में इन्होंने ज़ी न्यूज़ से इस्तीफा दिया और सहारा समय न्यूज़ चैनल से जुड़े। सहारा में इन्होंने अहम भूमिका निभाई और उसके बाद ये इंडिया टीवी से जुड़े। कुछ समय बाद उन्होंने बतौर प्रधान संपादक के रूप में लाइव इंडिया न्यूज़ चैनल के साथ काम किया। वर्ष 2012 में सुधीर चौधरी दोबारा से ज़ी न्यूज़ से जुड़े और इसी वर्ष कोयला घोटाले में जिंदल समूह से घोटाले में से नाम हटवाने के नाम पर 100 करोड़ की फिरौती मांगने को लेकर गिरफ्तार हुए।

इस गिरफ्तारी के दौरान इन्हें जेल हुई और करीब 3 दिनों तक ये तिहाड़ जेल में भी रहे। इस दौरान इनके साथ इनके मित्र समीर आहलूवालिया भी गिरफ्तार हुए थे। उद्योगपति और कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल द्वारा दर्ज शिकायत पर इनकी गिरफ्तारी हुई थी। इस दौरान सुधीर चौधरी और समीर आहलूवालिया करीब 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रहे थे। इसके अलावा दिसंबर 2016 में इनके खिलाफ ज़ी न्यूज़ के बंगाल संपादक और कैमरामैन तन्मय मुखर्जी के साथ पश्चिम बंगाल के धूलागढ़ में दंगों की कवरेज के मामले में आईपीसी धारा 153 A धर्म, जाति, भाषा के आधार पर विभिन्न समूह के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने को लेकर मामला दर्ज हुआ था। ₹2000 के नए नोट को‌ लेकर फर्जी खबर प्रसारित करने पर इनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई थी। मई 2022 में केरला में सीपीआई के अखिल भारतीय युवा संघ के संयुक्त सचिव ने केरला के कोझीकोड कसाबा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की गैर जमानती धारा 295 A के तहत इनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। यह मार्च 2020 को ज़ी न्यूज़ पर प्रसारित अपने कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावना आहत करने का मामला था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- सुधीर चौधरी की कुल संपत्ति करीब 35 से 40 करोड़ है और प्रतिमाह यह करीब 25 से ₹30 लाख कमाते हैं। इन्हें 2013 में पत्रकारिता का प्रतिष्ठित सम्मान रामनाथ गोयनका पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सुधीर ज़ी न्यूज़ में अपने प्राइम टाइम शो डीएनए (डेली न्यूज़ एंड एनालिसिस) के लिए प्रसिद्ध है। हाल ही में इन्होंने ज़ी न्यूज़ से इस्तीफा दे दिया है या इन्हें ज़ी न्यूज़ से निकाल दिया गया। अब सुधीर चौधरी आजतक न्यूज़ चैनल से जुड़े है। देखना होगा आजतक न्यूज़ चैनल के साथ इनका कितना लंबा सफर चलता है ?


लेखक- दीपक कोहली


No comments:

Post a Comment