साहित्य चक्र

25 July 2022

अपनी कला को पहचान देती 'संचिता'

हर व्यक्ति के अंदर कोई न कोई एक ऐसी चीज होती है, जिससे वह व्यक्ति अन्य से अलग होता है। कोई व्यक्ति अच्छा लिखता है तो कोई व्यक्ति अच्छा गाता है। इन्हीं में से एक है 'संचिता सिंह' जो पिछले दो-तीन सालों से अपनी कला को पहचान देने की कोशिश कर रही है। संचिता, हावड़ा, कोलकाता, पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और हिंदी से स्नातकोत्तर है। पिछले दो-तीन सालों से संचिता स्केचिंग बनाने का कार्य कर रही है। संचिता ने स्केचिंग बनाने का कार्य खुद से शुरू किया है। ना कहीं से कोई क्लास ली, ना ही किसी की सहायता ली। अपनी कला को निखारने के लिए संचिता दिन-रात मेहनत करती है। हर बार कुछ नया बनाने और अपने कला को सुधारने का प्रयास करती है।





कहते हैं ना जब आपके अंदर कुछ कर गुजरने की तमन्ना होती है तो फिर आप स्वयं अपना मार्ग बनाने लगते है। संचिता अब तक कई स्केच बना चुकी है। संचिता द्वारा बनाए गए कुछ स्केच हमने नीचे शेयर किए हैं। अगर आपको संचिता के स्केच पसंद आए हैं या आप भी संचिता से अपना या अपने परिवार का स्केच बनवाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर से आप संचिता से संपर्क कर सकते है। संचिता से स्केच बनवाकर आप उसका हौसला बढ़ा सकते हैं। हमें हर उस इंसान का हौसला बढ़ाना चाहिए जो अपने जीवन में कुछ करने की चाह रखता है। हम एक फिल्म देखने के लिए 400-500 रूपये खर्च कर देते हैं, मगर संचिता जैसे कलाकारों का हौसला बढ़ाने के लिए उनसे एक स्केच या पेंटिंग नहीं बनवाते हैं। हम अपने देश के बच्चों और युवाओं का हौसला नहीं बढ़ाएंगे तो कैसे वह भविष्य में कुछ अच्छा और बेहतर कर पाएंगे। हम आपसे आशा करते हैं कि आप संचिता से एक स्केच बनवाकर उसकी कला को प्रोत्साहित करेंगे।




नाम- संचिता सिंह
संपर्क सूत्र- +91 9051453885
पता- हावड़ा, कोलकाता, पश्चिम बंगाल- 711108


(नोट- जयदीप पत्रिका के संपादक दीपक कोहली ने सोशल मीडिया पर संचिता के स्केच देखकर उनसे संपर्क किया। संचिता के हौंसले को बढ़ाने और उनकी कला को जयदीप पत्रिका के जरिए प्रोत्साहित करने के लिए संचिता से उनके बेहतर स्केच मांगकर जयदीप पत्रिका के मंच पर आप सभी के साथ साझा किया।)


No comments:

Post a Comment