हमे परिवार से ही वो ज्ञान मिल सकता है जो
हमे किसी औरों से नही मिल सकता है।
परिवार का बहुत महत्व हमारे जीवन में जो
एक दूसरे को संयुक्त कर के रखता हूं।
चाहे दुख हो या सुख हो वो हमेशा ही आपका
हमेशा साथ और आपके साथ खड़े रहेंगे।
परिवार के बिना हमारा अस्तित्व बिल्कुल
शून्य की तरह हो जाता है,ये बात तब पता
चलती है जब हम अपने परिवार से दूर हो जाते हैं।
परिवार में ही हमारे चरित्र का निर्माण होता हैं।
परिवार एक कुम्हार के द्वारा बनाया गया
बर्तन कि तरह होता है ,जो सिर्फ बनाने वाले को
पता चलता है कि उसे किस तरह से आकार दिया गया है।
जिन के संयुक्त परिवार होता है उनके पास दुनिया
कि सारी खुशी और सारा सुख मिलता है चाहें वो निर्धन हो धनवान।
अच्छा परिवार व्यक्ति को ताकत और हिम्मत देता हैं,
और उसकी सफलता में अहम भूमिका निभाता हैं
जबकि खराब परिवार घर के सदस्यों की राह में बाधा उत्पन करता है।
लेखक- नंदन गुप्ता
No comments:
Post a Comment