साहित्य चक्र

02 August 2016

My Article - Clean India Dream India

 एक कदम स्वच्छता की ओर 

''स्वच्छता ही सबसे बड़ा त्यौहार है
त्यौहार ही हमारी संस्कृति है
संस्कृति को ले जाए आगे पर
ध्यान रहे स्वच्छता का " जय हिंद । । 

अक्सर हम त्योहारों व शादी - विवाहों , उत्सवों व अन्य समारोहों में ये भूल जाते है की गंदगी कितनी हो रही है।हमें इन सभी बातो का ध्यान देना चाहिए की हमारा पर्यावरण कितना प्रदूषित हो रहा है । हमने अक्सर देखा है कि जब हम किसी समारोह में जाते है तो वहां पर डिस्पोजल व अन्य चीजो का इस्तेमाल किया जाता है जिससे हमारा पर्यावरण कॉफी प्रदूषित होता हैं।  वहीं शादी - विवाहों  व त्योहारों पर कॉफी  बम-पटाखे फोड़े जाते है जिससे पर्यावरण ही नही वायु प्रदूषित भी होता है जो की हमारे स्वास्थ्य के लिए कॉफी हानिकारक हैं। देश की हालत गंभीर होती जा रही है प्रदूषण से, जहां अमेरिका व चीन के बाद तीसरे नंबर पर आता हैं भारत प्रदूषण के मामले में ,तो वहीं यह एक सोचने वाली बात है कि देश की हालत इतनी ख़राब है। जहाँ एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले दो वर्षों से  'स्वच्छ भारत अभियान' चलाया जा रहा है लेकिन अब इसका भी कोई खास असर देखने को नहीं मिला है। चाहे दिल्ली हो या देश के और शहर हर जगह हालात एक जैसे है। ऐसा क्यों हम गंदगी बार - बार करते है और क्यों सफाई एक बार या नहीं करते हैं। हमें सोचना होगा कि जब हम अपने घर को साफ रख सकते है तो क्यों हम बाहर जाकर गंदगी फैलाए। एक प्रधानमंत्री से लेकर एक आम आदमी तक, हमें खुद सोचना होगा कि हमारे देश की शान व भविष्य साख पर है । मुझे विश्वास है कि आप एक कदम स्वच्छता की ओर जरूर बढ़ाओगे।         ।।जय हिन्द जय भारत।।

" ना प्रधानमंत्री , ना मुखयमंत्री आयेगा''
  हमें खुद करना होगा, और
  एक स्वच्छ भारत बनाना होगा । जय हिन्द । 


                                                                                        दीपक कोहली

No comments:

Post a Comment