साहित्य चक्र

16 February 2019

पुलवामा शहीदों को नमन


आज हमारे दामन पर फिर
दुखों के चिन्ह दिए गए हैं
नमन हमारा उन वीरों को 
जो हमसे छीन लिए गए हैं
पिता की लाठी टूट गई है
मां की गोद पडी़ खाली
बहना से राखी रूठ गई है
बच्चों की लुट गई खुशहाली
पत्नी भी मूर्छित सी है
और भाई है बदहवास
बालसखा भी गम में है
मातम पसरा है आसपास
अब पूछो डरने वालों से
कहां गया वो उनका डर
क्यों निर्दोषों को मारा
क्यों काटा है उनका सर
जो पुरष्कार लौटाते थे
झूठी ख्याति के नाम पर
वे चुप क्यों बैठे हैं अब
आतंक के गंदे काम पर
अब सुन ले सियासत कान खोलकर
इस भारत के दिल की पुकार
तीस के बदले साठ चाहिए
पहले बदला फिर सरकार

                                  विक्रम कुमार

No comments:

Post a Comment