पुलवामा में शहीद हुए ,
हर वीर को नमन करता हूँ ,
भारत की सरकार सुनो ,
मैं हाथ जोड़कर कहता हूँ ।
कायरता के पुतले पाक को ,
नक्शे से मिटा डालो ,
हर एक हिंदुस्तानी के ,
दिल की बात मैं कहता हूँ ।।
पीठ पीछे वार करके ,
औकात पाक ने बता डाली ,
भारत माँ की रक्षा खातिर ,
वीरों ने जान गवाँ डाली ।
बदला तो लेना ही होगा ,
सर्जिकल स्ट्राइक कर डालो ,
आंतक को जड़ से मिटा कर ,
पाक को कर दो खाली ।।
वीरांगना का सिंदूर मिटा है ,
माँ बापू की टूटी लाठी ,
उठा साया बेटे के सर से ,
बहना की रूठी राखी ।
भारत माँ की माटी का ,
कर्ज चुका कर वो चले गये ,
भारत माँ के वीर शहीदों को ,
इंसाफ दिलाना है बाकी ।।
दिन-रात सीमा पर सैनिक ,
देश के खातिर लड़ते है ,
चैन से सो सके हम सब ,
सैनिक रातभर जगते है ।
लेकिन जब-जब पाक ,
कायराना हरकत करता है ,
तब जाके भारत के सैनिक ,
मौत का तांडव करते है ।।
बहुत हो गया भाईचारा ,
अब औकात उन्हें दिखाते है ,
पाक को इस भारी गलती का ,
सबक आज सिखाते है ।
निकाल कर अपने हथियार ,
नया इतिहास बना डालो ,
दुश्मन को धूल चटा कर ,
कारगिल की याद दिलाते है ।।
सुनो सरकार करो तैयारी ,
"जसवंत" हाथजोड़ कहता है ,
पुलवामा में शहीद वीरों के ,
इंसाफ की मांग करता है ।
कायरता के पुतले पाक को ,
नक्शे से मिटा डालो ,
हर एक हिंदुस्तानी के ,
दिल की बात ये कहता है ।।
शत शत नमन !
जय हिन्द ! जय भारत !
No comments:
Post a Comment