कवियत्री- सुमन जांगड़ा |
हीरा है लाखों में एक पीतल वो कमजोर नही,
मेरे राजा भैया जैसा दुनियां में कोई और नहीं।
जमाने भर की खुशियां देना, हे ईश्वर मेरे भाई को,
एक बहना फरियाद करें, चुम कर उसकी कलाई को।।
🎂🎂🎂🎂🎂
मैंने मेरे भाई की आँखों में सपना देखा है,
पूरा कर देना प्रभु जो उसके हाथों की रेखा है।
रखना दूर विधाता उनसे उलझन और बुराई को,
एक बहना फरियाद करें, चुम कर उसकी कलाई को।।
🎂🎂🎂🎂🎂
बहन -भाई का प्यार हमेशा रहे सलामत दुनियां में,
रब का दुजा नाम है भाई सच कहे ये दुनियां में।
दुर हो चाहे कितनी बहना तो भी फ़िक्र है भाई को,
एक बहना फरियाद करे चुम कर उसकी कलाई को।।
🎂🎂🎂🎂🎂
रक्षाबंधन का त्यौहार साल में एक बार आता है,
कितनी भी हो मुसीबत लेकिन भाई भूल न पाता है,
मिट जाते है गिले-शिकवे भूले सभी लड़ाई को।
🎂🎂🎂🎂🎂
*सुमन जांगड़ा*
No comments:
Post a Comment