-एक नेता से बाहुबली माफिया डाॅन तक-
वैसे आपने बिहार के कई नेताओं के बारे में सुना तो होगा ही और कइयों को आप पहचानते भी होगें। उन्हीं में से एक आरजेडी के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन भी है। जो आजकल ही 10 साल की सजा काट कर जेल से बाहर निकले है। ये बिहार के जिला प्रतापपुर के रहने वाले है। इससे पहले ये एक नामी राजनेता हुआ करते थे। लेकिन आज भी बिहार में इन्हें इनके दबंगई के लिए जाना जाता है। ये बिहार के जाने माने राजनेताओं में गिने जाते है। वैसे इनका राजनीति से ज्यादा अपराध में नाम है। जो ये बताने के लिए काफी है कि ये किस तरह के राजनेता होगें। इन्हें पहली बार 1990 मेंं जनता दल ने विधासभा में टिकट दिया और ये जीत गए। इसके बाद 1995 में फिर ये चुनाव लड़े और जीत गए। जिसके बाद पार्टी में इनका कद काफी बढ़ गया और इसी को देखते हुए इनकी ताकत दुगनी हो गई। जिससे अपराध की दुऩिया में इनके नाम का डंका बजने लगा। जिससे पुलिस औऱ प्रशासन भी इनसे डरने लगे। लेकिन इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज होते रहे वहीं पर्याप्त सबूत नहीं होने के कारण इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। वहीं इसी दौरान बिहार में इनके इलाके में इनकी मर्जी से पत्ता तक नहीं हिलता था। जब इनका अत्याचार बहुत ज्यादा होने लगा तो तब पुलिस ने इन्हें कई मुकदमे लगाकर गिरफ्तार कर जेल ले गए। तभी 2004 में इन्होंने जेल से ही लोकसभा का चुनाव लड़ा। इसके बाद चुनाव आयोग ने इन्हें चुनाव लड़ने से रोक लगा दी। जिसके बाद इन पर मुकदमा चलना शुरू और इन्हें जेल हो गई। वहीं अब देखने वाली बात ये रहेगी कि क्या ये दुबारा राजनीति में आते है या नहीं। वैसे जेल से बाहर निकलते ही इसका जो बयान आया वो सबको हैरान करने वाला था। अब देखना ये रहेगा कि क्या इनका खौफ दुबारा बिहार को अपना शिकार बनाती है या फिर ये खुद शिकार बनेगें।
No comments:
Post a Comment