साहित्य चक्र

24 November 2019

पिता का पता



पिता को पत्र लिखा था
वह मृत्यु के नगर गए थे
और अब पते की जरूरत थी


सब भाषाओं को देखा
अनंत धर्मग्रंथ खंगाले
शब्दकोषों की धूल खाई
पर पता नहीं मिला


अपने बाल नोचती
सारी पृथ्वी का भ्रमण करती
एक दिन पहुंची चेतना के नगर
ज्ञान की गली में
ध्यान का द्वार और
द्वार के उस पार
“उत्थान” का उद्यान


चित्त छूटा संशय गया
वहीं बोधिवृक्ष के नीचे
तथागत के चरणों के पास
जीवन मृत्यु के संधिकाल पर
अमृतरस से भरा कमंडल


कृष्ण की बंसी की धुन पर
गाते हुए आए कबीर
और नानक के हाथ से लेकर
सिंचित करने लगे एक ‘बीज’
मीरा का नृत्य और 
सूफियों के चिमटे का ‘झम्म’
तत्क्षण
“नवपौध” का उद्गम


संख्यातीत सवालों की लपटें
और शीतल सा ‘उत्तर’
पिता का पता मिल चुका था
अब पत्र भेजने की आवश्यकता नहीं थी


                                            अनुजीत इकबाल


No comments:

Post a Comment