शक्ति की तुम मूल तत्व हो तुम हो दुर्गे जननी हमारी,
तीनों देवों से सेवित हो तुम हो माता जग की दुलारी !
अस्थिर मन को तुम शैल की भाँति स्थिर करने आती हो !
तब तुम माँ प्रथम स्वरूप में शैलपुत्री कहलाती हो !!
ब्रह्मचर्य के अर्थ से तुम अनंत में चलना सिखाती हो !
भौतिकता के भार को हरने ब्रह्मचारिणी बन आती हो !!
चन्द्र कलाओं जैसी जब बुद्धि विस्मित होती है !
सतर्कता की घण्ट ध्वनि ले चन्द्रघण्टा बन आती हो !!
सीताफल समान माँ सूक्ष्म से विशालता का बोध कराती हो !
सब जीवों में कुष्मांडा तुम प्राण रूप में समाती हो !!
सबके अंदर माँ तुम कौशल, करूणा, साहस को दर्शाती हो !
बनकर स्कन्दमाता तुम क्रियाशीलता और ज्ञान की धारा बहाती हो !!
देवों ने जब क्रोध कीया तो क्रोधित मुद्रा में अवतीर्ण होती हो !
अन्याय और अज्ञानता को मीटाकर माँ कत्यायनी कहलाती हो !!
काल दर्शाता है ज्ञान को रात्रि से विरक्कतता दर्शाती हो !
बिन विश्राम दिप्तमान हो कैसे विश्रामारूप कालरात्रि बन जाती हो !!
जो जीवन में अमृत स्वरूप है वह विवेक का दान करती हो !
प्रतिभा और निष्कपटता की मिश्रण हो महागौरी मोक्ष प्रदान करती हो !!
सभी मनोरथ सिद्धियों को पूर्ण कर प्रत्यक्ष फल देती हो !
ब्रम्हांड विजय की क्षमता देने को सिद्धिदात्री बन जाती हो !!
शक्ति की तुम मूल तत्व हो तुम हो दुर्गे जननी हमारी !
तीनों देवों से सेवित हो तुम हो माता जग की दुलारी !!
सेवाजीत पाठक 'अभेद्य'
No comments:
Post a Comment