समय के साथ-साथ, लोगों की सोच-विचार करने की शक्ति भी बदलती है। चाहे वो अमेरिकन राष्ट्रपति ही क्यों ना हो। हर किसी का समय आता भी है, और जाता भी है। इसी क्रम में हम आज अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बात करेगें । डोनाल्ड ट्रंप वो शख्स है जो हाल ही में अमेरिका के नए राष्ट्रपति बने है। वैसे नये राष्ट्रपति मिलने से अमेरिकी नागरिकों में एक नया उत्साह देखने को मिल रहा हैं। वहीं ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आंतकवाद पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि आंतकवाद पूरे दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है। जिसका अंत करना बहुत जरूरी है। वहीं ट्रंप ने ट्वीट के जरिए अपने समर्थकों का धन्यवाद किया। जहां एक ओर ट्रंप ने अपने भाषण में कई मुद्दों पर बात की। जिसमें युवाओं को रोजगार देने से लेकर फार्ट अमेरिका जैसे मुख्य बिंदु रहे। वहीं एक ओर ये भी कयास लगाए जा रहे है कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से दुनिया में इस्लामिक देशों का दबदबा कम होगा। जिससे इस्लामिक प्रचार पर रोक लगेगी। वैसे भारत भी अपने रिश्तों को मजबूत बनाने की कोशश में लगा हुआ है। जिससे ये कयास लगाए जा रहे कि भारत अमेरिका अपने रिश्तों को एक नया मोड़ दे सकते है। जहां राष्ट्रपति ट्रंप अपने हर काम में मोदी को कापी करते दिख रहे है। वैसे ये भी माना जा रहा है कि बराक ओबामा और ट्रंप की नीतियों में काफी बदलाव है। जहां ओबामा मुस्लीम समर्थक थे । तो वहीं ट्रंप इस्लामिक विरोधी है। ट्रंप अमेरिका को और शक्तिशाली बनाना चाहते है। युवाओं को रोजगार देना चाहते है। अमेरिका में रोजगार पैदा करना चाहते है। कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित करना चाहते है। जिससे अमेरिका में रोजगार पैदा हो सके। वैसे ट्रंप ने अपने भाषणों से ये साफ कर दिया कि अब अांतक की खैर नहीं। जिससे पाक की नींद जरूरी गायब हुई होगी।
एक नज़र डोनाल्ड ट्रंप के परिवार पर-
डोनाल्ड ट्रंप - 1) पहली पत्नी- इवाना ट्रंप - बच्चे- 1) डोनाल्ड ट्रंप जूनियर
2) इवांका ट्रंप
3) एरिक ट्रंप
2) दूसरी पत्नी- मार्ला मेपल्स
बच्चे- 1) टिफनी ट्रंप
3) तीसरी पत्नी- मेलानिया
बच्चे- 1) बेरॉन ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप की तीन शादियां और पांच बच्चे है।
वैसे डोनाल्ड अपने कमेंटों के लिए भी जाने जाते है। ट्रंप ने उसी बाइबल में हाथ रखकर शपथ ग्रहण प्राप्त की जिसमें अब्राहम लिंकन ने हाथ रख कर शपथ ली थी। जिससे ट्रंप का कद औऱ भी ऊंचा हो जाता है। वैसे अब देखना होगा कि अमेरिका का रुख भारत के प्रति कैसा रहता है। सवाल तो कई उठते है। लेकिन उनका हल समय ही बात पाएंगा। ट्रंप को उनके नये पद के लिए मेरे तरफ से शुभकामनाएं।।
संपादक- दीपक कोहली
No comments:
Post a Comment