भले ही देना ना उपहार कभी गुरुओं को
मगर देना सदा सत्कार सभी गुरुओं को
पुराणों ने कहा है वेदों ने भी माना है
ईश का धरती पे आकार छवि गुरुओं को
शिक्षक दिवस पे ये अभियान बढा़ना है हमें
गुरु का जग में सदा मान बढा़ना है हमें
गुरु से नैतिकता सद्गुण बने हैं यहां
गुरु से राम और अर्जुन बने हैं यहां
गुरु से ज्ञान की ज्योति है जली सदियों से
गुरु के महिमा की कथाएं चली सदियों से
चली जो सदियों से गुणगान बढा़ना है हमें
गुरु का जग में सदा मान बढा़ना है हमें
गुरु ही शिक्षा का प्रसार करते दुनिया में
निश्चलता का सदा ही भाव भरते दुनिया में
गुरु की साधना से धीर समंदर बन गए
गुरु से ज्ञान पाके लोग सिकंदर बन गए
बन के दूजा सिकंदर शान बढा़ना है हमें
गुरु का जग में सदा मान बढा़ना है हमें
गुरु का मान घटा भूलवश का क्या मतलब ?
न हों भगवान तो पूजन - कलश का क्या मतलब?
करना होगा अब मंथन कड़ा हम सबको ही
गुरुभक्ति के बिन शिक्षक दिवस का क्या मतलब?
गुरुभक्ति का कीर्तिमान बनाना है हमें
गुरु का जग में सदा मान बढा़ना है हमें
गुरु का जग में सदा मान बढा़ना है हमें
विक्रम कुमार
No comments:
Post a Comment