साहित्य चक्र

26 September 2022

अंकिता भंडारी की मौत के जिम्मेदार कौन ?


इन दिनों उत्तराखंड अपनी बेटी अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या के दर्द से गुजर रहा है। सारा प्रदेश हैरान है कि आखिर आए दिन उत्तराखंड में अपराध क्यों बढ़ रहा हैं ?‌ पहले अल्मोड़ा में सरेआम दिनदहाड़े जगदीश नाम के लड़के की हत्या और अब अंकिता की हत्या का मामला सामने आया है। अंकिता का क्या जुर्म था ? बस इतना कि वह एक गरीब की बेटी थी और उसने रिजॉर्ट के गेस्ट को स्पेशल सर्विस देने से मना कर दिया। आखिर रिजॉर्ट में स्पेशल सर्विस किसे चाहिए थी ? इस रिजॉर्ट में कौन-कौन लोग आते थे और स्पेशल सर्विस में क्या-क्या चीजें उपलब्ध हुआ करती थी ? क्या इस रिजॉर्ट में देह का व्यापार तो नहीं होता था ?





अंकिता भंडारी जिस रिजॉर्ट में नौकरी करती थी, वह रिजॉर्ट आर एस एस और भाजपा नेता विनोद आर्य के पुत्र पुलकित आर्य का था। अंकिता पहले 3-4 दिन गायब रही, फिर अचानक अंकिता की लाश एक नहर में तैरती मिलती है। अंकिता के परिवार ने पुलिस में अंकिता के गायब होने की एफआईआर दर्ज करवाने की कई बार कोशिश की। मगर पुलिस वालों ने अंकिता के परिवार का साथ नहीं दिया। जब मामला मीडिया में आया तब पुलिस से लेकर पूरा प्रशासन एक्शन में आई। सरकार ने वाहवाही के चक्कर में रिजॉर्ट को रातों-रात गिरा दिया। जिससे कई सबूत मिट गए। इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भी पब्लिक करने में प्रशासन ने देरी की। इस पूरे मामले में अलग-अलग कहानियां सामने आ रही है। ऐसे में सवाल उठता है अंकिता भंडारी की हत्या के जिम्मेदार कौन ?

उत्तराखंड में बाहरी लोगों ने जमीन खरीद कर बड़े-बड़े होटल, और रिसॉर्ट, रेस्टोरेंट बनाए हैं। जहां नेता, अभिनेता और अमीर घरों के लोग घूमने आते हैं। इन होटल, रिजॉर्ट और रेस्टोरेंट में देह व्यापार से लेकर नशा, ड्रग्स इत्यादि का कारोबार पहाड़ में फल फूल रहा है। जिससे आए दिन पहाड़ों से महिलाएं, लड़कियां गायब होती जा रही है। इसके अलावा रेप, हिंसा और अपराध बढ़ रहा है। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए सवाल यह भी उठते हैं कि इन बाहरी लोगों को किन लोगों ने जमीन बेची और ये सभी लोग किन लोगों की सहायता से नशा और देह का कारोबार पहाड़ों में कर रहे हैं ? इन सभी होटल, रिजॉर्ट और रेस्टोरेंट की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।


संपादक- दीपक कोहली

No comments:

Post a Comment