जी हॉं.. सही पढ़ा..। अल्मोड़ा जिले के ताकुला ब्लॉक के प्रमुख दीपक बोरा...। सोमेश्वर के दीप कहे जाते है..। बच्चों से लेकर बुजर्गों तक इनके कायल है..। अपने कामों से हर किसी का दिल जीतने वाले दीपक, आज भी सोमेश्वर की राजनीति में एक अहम भूमिका निभाते हैं। चाहे अपने कामों से लोगों के दिलों में एक अलग स्थान बनाने की बाते ही क्यों ना हो..।
वैसे दीपू को सोमेश्वर का बौर भी कहा जाता है..। अपने क्षेत्र के विकास में दीपू का अहम योगदान रहा है..। चाहे सोमेश्वर में महाविद्यालय लाना हो या फिर आईटीआई बनाना.. हर प्रकर की सेवा दीपू देते आए है..। एक समय था, जब दीपक बोरा सोमेश्वर क्षेत्र के जाने माने युवा चेहरा हुआ करते थे...। लेकिन कुछ राजनीति घटनाओं के चलते आज दीपक की राजनीति सोमेश्वर क्षेत्र तक ही सीमित रह गई..। कभी कांग्रेस के कद्दावर नेता हुआ करते थे दीपक.... और आज राजनीति कारणों के चलते बीजेपी में शामिल हो गए..। आपको बता दूं... सोमेश्वर विधानसभा राजनीति में बोरा.. जो कद रखते है..। उसे देश-प्रदेश के राजनेता भलीभांति समझते है..।।
वैसे दीपक बोरा ने अपने पहले कार्यकाल में जो कार्य सोमेश्वर क्षेत्र या ताकुला ब्लॉक में किया..उसकी जनता आज भी मिसाल देती है..। दीपक जब कांग्रेस पार्टी में थे, तो उनकी पहुंच केंद्र तक मानी जाते थे। दीपक ने अपना राजनीतिक कैरियर ग्रामीण स्तर से शुरू की है..। कभी क्षेत्र पंचायत रहे..तो अभी ब्लॉक प्रमुख है..।
आइए जानते है, ताकुला ब्लॉक प्रमुख दीपक बोरा से कुछ खास सवालों के जवाब......।।
सवाल- आप सोमेश्वर क्षेत्र को किस लिहाज से देखते है....?
जवाब- मैं अपने सोमेश्वर को काफी सुंदर और अच्छे लिहाज से देखता हूं..। हमारे यहां लगभग सभी प्रकार की खेती होती है...। यहां पर्याप्त पानी और सभी प्रकार की सुविधा लगभग पूरी है..। जो कमियां है, उन पर ब्लॉक स्तर पर काम होना चाहिए है। अगर हमें प्रदेश के लिहाज से देखें तो सोमेश्वर एक अलग पहचान रखता है...। हमारा सोमेश्वर पहाड़ी क्षेत्र है, यहां साधारण रीति- रिवाज और काफी मेहनती जनता निवास करती हैं।
सवाल- आप इस समय ताकुला ब्लॉक प्रमुख हैं और पहले भी रह चुके है...। आपको क्या लगता है..? क्षेत्र में विकास हो रहा है या फिर कागजों में काम चल रहा है..?
जवाब- इस बार के मुकाबले मैंने अपने पिछले कार्यकाल में अच्छा काम किया और क्षेत्र का विकास तेज गति से किया। मुझे लगता है, कि राज्य में कुछ समय पहले अलग सरकार यानि कांग्रेस सरकार थीं। जिसके चलते प्रदेश में विकास की लहर रूकी हुई थी। इस बार प्रदेश में यानि 2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जोरदार जीत हुई है। हमें प्रदेश की बीजेपी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार से काफी उम्मीदों है कि, प्रदेश में विकास का रथ एक फिर दौडगा..।
सवाल- आप राज्य की त्रिवेंद्र सरकार को किस तरह देखते है..?
जवाब- माननीय त्रिवेंद्र रावत जी शांत सभाव और आरएसएस से जुड़े महापुरूष है। जो कई सालों से आरएसएस और बीजेपी पार्टी के लिए काम कर रहे है। योगी की तुलना में त्रिवेंद्र एक साधारण मनोवैज्ञानिक व्यक्ति है। जो काम करने में विश्वास रखते है। त्रिवेंद्र अपने कामों से ही जाने जाते है। तभी केंद्र ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी सौंपी..। त्रिवेंद्र सरकार जिस तरह अभी राज्य में काम कर रही है। उसे देखकर लगता है, कि आने वाले समय में त्रिवेंद्र सरकार अच्छा काम करेंगी..।।
सवाल- आप प्रदेश को किस तरिके से देखते है, क्या प्रदेश में पिछली सरकारों ने काम नहीं किया..?
जवाब- अगर उत्तराखंड की दृष्टि से देखा जाए, तो प्रदेश में तिवारी सरकार के अलावा किसी भी सरकार ने वो विकास और काम नहीं किया जो तिवारी सरकार ने किया। तिवारी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र से विकास किया है। चाहे, घर-घर शौचालय बनाना हो या फिर गरीबों को घर दिलाना हो..। नारायण दत्त तिवारी प्रदेश के एकमात्र एेसे सीएम है, जिन्होंने प्रदेश को बदल कर रख दिया..। अगर और सरकारों की बात करें, तो सरकार कागजों में ही काम कराती दिखी..। प्रदेश का विकास करना है, तो सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों में विकास करना होगा..। तब प्रदेश कहीं नज़र आएगा..।।
सवाल- आप 2017 विधानसभा से पहले कांग्रेस पार्टी में थे..। ऐसा क्या हुआ..कि आपको पार्टी बदलनी पड़ी..?
जवाब- कांग्रेस सरकार में नेतृत्व की कमी होने लगी और उस समय की प्रदेश सरकार ने मनमर्जी की...ना ब्लॉक स्तर पर कोई पैसा दिया, ना ग्रामीण स्तर के लिए कोई पैसा दिया...। बस अपने चहतों की जेब भरती गई..। मेरा राजनीतिक कैरियर ही नहीं ,मेरा कांग्रेस सरकार से परिवार जैसा रिश्ता था। मैंने कांग्रेस पार्टी छोड़ी नहीं है, बस गलत राजनीतिक और गलत नेतृत्व की कमी के कारण बदल दी..। मैं रोया था... जब मैंने कांग्रेस पार्टी बदली क्षेत्र के विकास के लिए..। मुझे क्षेत्र का विकास करना है और जनता की सेवा करनी है..।।
सवाल- अगर आपको बीजेपी पार्टी या कोई और पार्टी नेतृत्व का मौका दें, और विधायक, सांसद के लिए चुनाव लड़ती है। तो आपका ऐजेंडा क्या रहेगा..?
जवाब- मैं नेतृत्व करने के लिए नहीं, बल्कि क्षेत्र का विकास करने के लिए राजनीति में आया हूं..। मेरा मकशद राज्य का विकास है। अगर पार्टी मुझे चुनाव लड़ाती है...तो मेरा ऐजेंडा पलायन, बिरोजगारी, शिक्षा, मूलभूत सुविधा देना होगा..। मैं अपने चुनावी क्षेत्र को विकास की एक नई उमंग देना चाहूंगा..।
सवाल- आप केन्द्र की मोदी सरकार को किस नजरिए से देखते है..?
जवाब- बीजेपी की केन्द्र सरकार के तौर पर देश को एक ऐसा लीडर मिला है, जो देश को एक ऐसे मुकाम पर ले जा सकता है। जहां वो चाहे..। मोदी के तौर पर हमें पहली बार कोई ऐसा पीएम मिला है, जिसने देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। मैं आशा करता हूं, अगले पांच-दस साल तक पीएम मोदी प्रधानमंत्री बने रहे.।।
सवाल- आप हमारी पत्रिका के जरिए प्रदेश व अपने क्षेत्र के युवाओं और लोगों को क्या संदेश देना चाहेगे...?
जवाब- मैं जयदीप पत्रिका और उसके संवाददाता दीपक कोहली को धन्यवाद देना चाहूंगा...। जिन्होंने मुझे इस लायक समझ और मेरा साक्षात्कार आप लोगों तक पहुंचाया..। मैं युवाओं और माता-बहनों व बुजर्गों के साथ- साथ अपने नवजवान भाइयों से कहूंगा...कि प्रदेश के विकास में अपना महत्वपूर्ण समय दें..। मैं आशा करता हूं, कि एक दिन हमारा प्रदेश विकास से भरपूर होगा...। सभी लोग आराम से अपने- अपने घरों में बैठे होगें..। आप सभी का धन्यवाद..।।
रिपोर्ट- दीपक कोहली
No comments:
Post a Comment