साहित्य चक्र

09 June 2024

बहुत कठिन है सत्यवादी हरिश्चन्द्र बनना



भारत के लोग दुनियां में 
नहीं है किसी से कम
उनका मुकाबला नहीं आसान
बहुत है उनमें दम

जुगाड़ करने में नहीं इनका कोई सानी
जुगाड़ देख कर अमेरिका को भी याद आती है नानी
भ्रष्टाचार से निपटने को ईडी सीबीआई हैं बनाये
पर इनपर चलती है सत्ता पक्ष की मनमानी

छोटी मोटी घूस तो सभी हैं खाते
मोटा माल तो राजनीतिक दल हैं उड़ा जाते
बड़े बड़े लोग जब कोई बड़ा काम हैं करवाते 
तो बांड ख़रीदकर सत्तापक्ष को खुश हैं कर आते 

एक नया तरीका निकाला घूस खाने का
नकद न देकर बांड में पैसा लगाने का
कोई कितना भी ज़लील कर ले बेशक
सबके सामने नकली मुस्कुराहट दिखाने का

भ्रष्टाचार का पेड़ हो गया है बहुत पुराना
अपने आप को दूध का धुला है बताना
ईमानदारी की कमाई तो बांड में नहीं जाएगी
बांड में जो लगाया उससे हज़ार गुना है कमाना

यदि वास्तव में चाहते हो भ्रष्टाचार मिटाना
ईमानदारी से लड़ो चुनाव ईमानदारी का खाओ खाना
हर हाथको मिल जाये काम और दो वक्त की रोटी
छोड़ दो वोटों की खातिर फ्री का बांटना खाना खिलाना

यदि लें संकल्प सभी कि भ्रष्टाचार है मिटाना
तो अपने अंदर के राम को पड़ेगा जगाना
बहुत कठिन है सत्यवादी हरिश्चन्द्र बनना
जो चल रहा है उसी से पड़ेगा काम चलाना


                                             - रवींद्र कुमार शर्मा


No comments:

Post a Comment